पटना, दिसम्बर 3 -- बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मंगलवार को पटना जिला के वांछित अपराधी आदित्य कुमार उर्फ बुधन कुमार उर्फ बुधना को गिरफ्तार कर लिया। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पकड़े गए इस अपराधी की गिरफ्तारी बाढ़ (रेल) थाना में दर्ज मामले में की गई है। उसके खिलाफ लूट सहित तीन मामले दर्ज हैं। छह अक्तूबर को बुधना और उसके साथियों ने बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति को गोली मारकर दस लाख रुपये लूट लिए थे। इस वारदात के बाद से ही वह फरार था और एसटीएफ उसे ट्रैक कर रही थी। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध बाढ़ रेल थाना क्षेत्र में लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट से संबंधित तीन मामले दर्ज हैं। एसटीएफ ने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है, जहां उससे पूछताछ कर अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...