चंडीगढ़, सितम्बर 6 -- पाकिस्तान से सटे पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में रावी नदी ने जमकर तबाही मचाई है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर 30 किलोमीटर बाड़बंदी को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगह पर बाड़ टूट गई है या पानी में बह गई है। इस वजह से सीमा सुरक्षा बल को दर्जनों चौकियां खाली करनी पड़ी हैं। अमृतसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर सेक्टर में 30 किलोमीटर बाड़ेबंदी को नुकसान हुआ है। बीएसएफ पंजाब में 553 किलोमीटर की पहरेदारी करती है। बाढ़ से बीएसएफ की करीब 100 चौकियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं या डूब गई हैं। बीएसएफ जवानों को बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) से एक किलोमीटर तक पीछे हटना पड़ गया है। कुछ चौकियों की छतों पर चढ़कर बीएसएफ के जवान देश की सुरक्षा कर रहे हैं लेकिन कुछ बीओपी की तरफ बाढ़ का पानी इतना अधिक भर गया है कि वहां बीओपी की छतों पर भी नहीं ठहरा जा सकता। ऐसे में...