प्रयागराज, अगस्त 2 -- बाढ़ के चलते शनिवार को भी शहर से लेकर देहात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर के गंगा और यमुना के कछार इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। वहीं, झूंसी और फाफामऊ में बाढ़ से प्रभावित गांवों में बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है। दारागंज के बक्शी बांध इलाके में ट्रांसफॉर्मर डूबने के बाद वहां पर आपूर्ति बाधित रही लेकिन इसे शुक्रवार देर रात दूसरी ओर से आपूर्ति बहाल कर दी गई। वहीं झूंसी के बदरा और सनौटी इलाके में बाढ़ का पानी बढ़ने से एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई ताकि कोई हादसा न हो जाए। शहर में शनिवार को करेली के कछार एरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। मक्का मस्जिद का फीडर बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सर्कुलर रोड स्थित गली नंबर 21, गंगानगर कछार, पत्रकार कॉलोनी कछार, राजापुर ओमगायत्री नगर, म्योराबाद कछार, हनुमान मंदिर ...