प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज। द्रौपदी घाट स्थित राम गोपाल मंदिर में आजकल घनी आबादी वाली बस्तियों की तरह चहल-पहल है। मंदिर के प्रांगण में पॉलीथीन से झोपड़ियां बनाई गई हैं। झोपड़ियों में 15 परिवार रह रहे हैं। मंदिर परिसर की झोपड़ियों में रहने वाले बाढ़ पीड़ित हैं। गंगा का बढ़ा पानी द्रौपदी घाट के निचले इलाकों में घुसने लगा तो डेढ़ दर्जन परिवार अपना घर छोड़कर मंदिर में चले आए। यहां आराम से रहने के साथ सड़क पर अपने मवेशियों की भी देखभाल कर रहे हैं। 18 जुलाई से अस्थाई बसेरे में रहने वाले परिवारों को बाढ़ पीड़ितों की तरह भोजन और अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। सभी परिवार झोपड़ियों में सामान्य दिनों की तरह रह रहे हैं। इन्हें भी बाढ़ राहत शिविर में जाने के लिए कहा गया, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। सुधा ने बताया कि मंदिर में कोई बंदिश नहीं है। घर ...