मुरादाबाद, अगस्त 28 -- मूंढापांडे ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत लालाटीकर के ग्रामीणों ने बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा और आकलन करने की मांग की है, रामगंगा नदी में बाढ़ से गांव के कई हिस्से जलमग्न हो गए थे, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान हरिओम कुमार शर्मा, अमित कुमार, महेंद्र कुमार शर्मा, फरयाद खांन, अशोक शर्मा, कुलदीप शर्मा, शेखर शर्मा, रामपाल सागर, सर्वेश कुमार ने कहा कि किसानों ने बैंक से ऋण लेकर खरीफ फसल लगाई थी, जो बाढ़ में डूब कर खराब हो गई। किसानों ने आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार से मिलकर अपनी समस्या को बताया जिस पर तहसीलदार से आपदा विशेषज्ञ अधिकारी ने बात कर समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...