चंदौली, अक्टूबर 16 -- चंदौली, संवाददाता। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में सांसद वीरेन्द्र सिंह अध्यक्षता में हुई। इसमें विकास कार्यों और योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों गंगा नदी के किनारे स्थापित गांवों में बाढ़ एवं बांधों से पानी छोड़ने से किसानों की हुई फसल एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति और जिन किसानों की ओर से बीमा कराया था उनको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। वहीं उप निदेशक और कृषि अधिकारी को सभी ब्लॉकों के विभिन्न गांवों से मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करने और पर्यावरण को सुरक्षित करने की कार्रवाई की नसीहत दी। सांसद ने डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत में किये गए विकास कार्यों की जानकारी ली। साथ ...