पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग संभावित बाढ़ के खतरों को ध्यान में रखते हुए राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर सतर्कता और बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर सजग है। इसी कड़ी में पूर्णिया जिले के विभिन्न तटवर्ती इलाकों में कुल 14 अदद स्थलों पर कटाव रोधी एवं तटबंध सुरक्षा कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराए गए हैं। महानंदा नदी के किनारे स्थित बैसा प्रखंड के गांव असजा, असजा शर्मा टोला, मथुआ टोली, चुनामारी सिरसी, पोखरिया, मरूआ साउथ टोला, मझवार और मालोपारा तेलंगा में कटाव रोधी कार्य कराए गए हैं। इसी नदी के किनारे अमौर प्रखंड के मलहाना और बैरबन्ना गांवों में भी कटाव निरोधक कार्य पूर्ण किए गए हैं। वहीं, पश्चिम कनकई नदी के कटाव से सुरक्षार्थ बैसा प्रखंड के गांव हरिया, डुमरिया और मंगलपुर बलुटोल में कटाव निरो...