संभल, मई 2 -- कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बाढ़ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई और विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एडीएम प्रदीप वर्मा ने बाढ़ खंड बदायूं के अधिशासी अभियंता उमेश चन्द्र से बाढ़ से संबंधित तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही, तटबंधों की मरम्मत के संबंध में दिशा-निर्देश दिए और कहा कि वर्षा से पूर्व सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक संयुक्त रूप से तटबंधों का निरीक्षण करें, और सिंचाई विभाग के कर्मचारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद ...