भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगानदी में बाढ़ के कारण शहर से सटे नाथनगर दियारा पर स्थित दर्जनों गांव व टोले के सैकड़ों परिवार पलायन को मजबूर हैं। गुरुवार को जलस्तर में जारी वृद्धि से ग्रामीण अपने परिवार व मवेशी के साथ नाव के सहारे अपना सामान, बच्चे व मवेशियों के साथ गांव छोड़कर भागते रहे। वहीं शहर के सुरक्षित स्थानों पर पहुंचते रहे। हजारों बाढ़ पीड़ित टीएमबीयू परिसर स्थित बाल निकेतन उच्च विद्यालय मैदान, टीएनबी कॉलेजिएट मैदान, टिल्हा कोठी व किलाघाट आकर शरण ले रहे हैं। बाढ़ग्रस्त इलाके से सुरक्षित निकलने के बावजूद इनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है। आश्रय स्थलों पर अबतक सरकार की ओर से बिजली, सामुदायिक रसोई, शौचालय, पानी व मेडिकल कैंप जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी है। इससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मजबूरी...