बेगुसराय, अगस्त 11 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड चार के कैलाशपुर मोहल्लों में बाढ़ के पानी व उपर से वर्षा से प्रभावित लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। 80 प्रतिशत से अधिक घरों में पानी घूसने से जिंदगी बेपटरी हो चुकी है। सैकड़ों लोग बेघर होकर मवेशियों के साथ मचहा बगीचे और बुनियादी विद्यालय में शरण लिए हुए हैं। इनकी आंखों में अपने घर-आंगन की डूबती तस्वीरें और भविष्य की अनिश्चितता साफ झलक रही है। ऐसे प्रभावित लोग किसी दाता का इंतजार करते रहते हैं जो आए व उनकी व उनके परिवार की भूख की ज्वाला को शांत कर सके। सोमवार को पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार सिंह अपने युवा सहयोगियों के साथ इन विस्थापित परिवारों के बीच पहुंचे। उन्होंने खुद हाथ बढ़ाकर मोहल्ले के सभी प्रभावित महिला, बच्चों और बुजुर्गों को सूखा राहत सामग्री सौंपी। पैकेट...