गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रोहिन नदी से सटे आबादी को राहत देने के लिए सिंचाई विभाग डोमिनगढ़ क्षेत्र के सिउरिया और कैंपियरगंज में कलान नाला के कल्याणपुर में पंपिंग स्टेशन का निर्माण कर रहा है। पिछले दिनों शुरू हुआ कार्य अगले साल जून में पूरा हो जाएगा। सिंचाई विभाग इस कार्य पर 111.27 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। पंपिंग स्टेशन के बनने से रोहिन नदी के पानी से आबादी क्षेत्र में होने वाले जलभराव से निजात मिलेगी। रोहिन नदी में आने वाली बाढ़ से बचाने के लिए दोनों तरफ बंधे बने हुए हैं। इन बंधों पर जगह-जगह फ्लैपर गेट बने हुए हैं। नदी का जलस्तर कम रहने पर आबादी की तरफ का पानी नदी में बहकर जाता है। बाढ़ में जलस्तर बढ़ने पर फ्लैपर गेट बंद हो जाते हैं, जिससे गांव की तरफ बारिश का पानी इकट्ठा होता है। डोमिनगढ़ क्षेत्र के सामाजिक कार्...