मिर्जापुर, अगस्त 4 -- मिर्जापुर। गंगा के बाढ़ का पानी भटौली गंगा घाट पुल के एप्रोच मार्ग पर आने से इस पुल से आवागमन रोक दिया गया है। इससे वाराणसी जाने वालों को अब औराई और नरायनपुर के रास्ते आना-जाना पड़ रहा है। वहीं विंध्याचल में कंतित के सगरा और बरतर के पास सड़क पर पानी आ जाने से विंध्याचल मंदिर जाने का मार्ग अवरूद्ध हो गया है। अब मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को प्रयागराज मार्ग से पटेगरा नाला होते हुए विंध्याचल जाना होगा। पहले शास्त्री पुल से लालबाग कालोनी व ओझला पुल से होते हुए श्रद्धालु विंध्याचल पहुंच जाते थे। अब यह मार्ग अवरूद्ध हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...