हाजीपुर, सितम्बर 19 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. गंगा नदी का जलस्तर काफी धीमी रफ्तार में घट रहा है। दो महीने से घिरे सहदेई के गनियारी और देसरी के खड़गपुर के लोग परेशान हैं। वहीं तीन दिनों से रुकरुक पर हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बाढ़ पीड़ितों के समक्ष खासकर खाने पीने की समस्या बढ़ गई है। जलावन भींग जाने से खाना बनाने की समस्या हो गई। लोग चूड़ा, गुड़ और सत्तू खाकर ही रहने को मजबूर हैं। उधर, बारिश के कारण बच्चों का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो गया, बारिश की बजह से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। गनियारी के प्राथमिक विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पानी प्रवेश करने से काफी परेशानी हो रही है। स्कूल परिसर में दो से तीन फिट तक पानी जमा हुआ है। गनियारी के करीब 100 से अधिक संख्या में किसान मवेशियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के रामपु...