अमरोहा, सितम्बर 7 -- भाकियू शंकर का मिलक कटाई गांव में लायक सिंह स्मारक इंटर कॉलेज के सभागार में रविवार को संगठन का जन जागरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि विगत सप्ताह में आई बाढ़ के कारण धनौरा, हसनपुर, गंगेश्वरी के किसानों की बर्बाद हुई फसलों का आकलन कराकर मुआवजा दिलाया जाए। उप निबंधक कार्यालय को नवीन तहसील भवन गुलड़िया में शिफ्ट कराया जाए। वर्तमान पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य 518 रुपए प्रति कुंतल चीनी मिल चलने से पहले घोषित किया जाए। जिन चीनी मिलों ने गन्ना भुगतान नहीं किया है उनके गन्ना क्रय केंद्र काटकर ऐसी चीनी मिलों को दिए जाए, जिन्होंने समय से गन्ना मूल्य भुगतान किया है। मध्य गंगा नहर फेस टू में 6 किलोमीटर की स्पीड से पानी छोड़ा जाए। रोडवेज डिपो अमरोहा से कैलसा,पाकबड़ा, जोया,अतरासी, हसनपुर, रहर...