लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- लखीमपुर। बाढ़ आने से पहले ही बचाव व तैयारियों को लेकर सभी विभागों को एजेंडा भेजा जा चुका है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में क्या काम करने हैं यह एजेंडा में दर्ज है। तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक 25 अप्रैल को डीएम की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में स्टेयरिंग कमेटी के सभी विभागों के अधिकारियों को दिए गए एजेंडा के अनुसार तैयारी व अभिलेखों के साथ शामिल होने को कहा गया है। जिले की लखीमपुर, धौरहरा, पलिया व निघासन के अलावा गोला तहसील के क्षेत्र के कुछ गांव हर साल बाढ़ की चपेट में आते है। बचाव के लिए स्टेयरिंग कमेटी की होने वाली बैठक में सभी एसडीएम, बाढ़ खंड, सिंचाई, वन विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे पहले बाढ़ से बचाव की तैयारी को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। एडीएम संजय कुमार सिंह ...