लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को प्रदेश के 44 जिलों के 118 बाढ़ प्रभावित तहसीलों में मॉक अभ्यास कराया गया। सुबह 9 बजे से यह अभ्यास शुरू कराया गया। इसमें बाढ़ आने से जलभराव होने, लोगों के पेड़, छतों पर फंसे होने, नकली समाचार व अफवाहों, नाव पलटने, पुल और सड़कों के टूटने जैसी पांच समस्याओं पर बचाव के बारे में अभ्यास कराया गया। इस अभ्यास के दौरान राहत शिविर, बाढ़ चौकी, फील्ड हॉस्पिटल की व्यवस्था करने आदि को लेकर भी अभ्यास कराया गया। योजना भवन लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार ब्रिगेडियर रवींद्र गुरुंग द्वारा गतिविधियों का संचालन कराया गया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ले. जे. योगेंद्र डिमरी ने फर्रुखाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से का...