फरीदाबाद, जुलाई 23 -- पलवल। गांव थंथरी से राजुपुर खादर तक यमुना नदी किनारे एनडीआरएफ, सीआरडीएफ और जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को मॉक ड्रिल की गई। बाढ़ की स्थिति में ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने के तरीके सिखाए गए और तैयारियों को परखा गया। आपदा से निपटने के लिए सभी रहें मानसिक रूप से तैयार : उपायुक्त मॉक ड्रिल के दौरान उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए सभी को मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को घबराने की बजाय सूझबूझ से काम लेना चाहिए और तुरंत सरपंच या पटवारी को सूचना देनी चाहिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ संभावित गांवों की सूची बनाकर वहां जरूरी व्यवस्था की जाए ताकि वक्त पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जीवन की सुरक्षा सबसे अ...