लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता मानसून में गोमती का स्तर हर साल बढ़ जाता है। ऐसे में तटबंध से सटे ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की स्थिति होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अपादा प्रबंधन विभाग ने बीकेटी के अकड़रिया कलां में बचाव का अभ्यास किया। इस अभ्यास के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह ने अभियान की अध्यक्षता की। इस अभ्यास में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, लखनऊ सहित एसडीआरएफ, 32वीं बटालियन पीएसी, स्थानीय पुलिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटौंजा, अग्निशमन दल, सिंचाई विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सेना दल, राजस्व विभाग, नागरिक सुरक्षा, एनएसएस, एनसीसी, कृषि विभाग, ग्राम प्रधान अकड़रिया कलां शामिल हुए। साथ ही लखनऊ के आपदा मित्रों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान परखा गया कि अचानक बाढ़ आ जाए तो लोगों, उनके पशुओं को कैसे बचाकर ...