पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पीलीभीत। शहर में हर साल बन रही बाढ़ की परिस्थितियों के बीच इनसे बचाव के लिए सुझाव संबंधी ज्ञापन अधिवक्ता शिवम कश्यम ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपा। इसमें बताया गया कि शहर के उत्तर व उत्तर पश्चिम से बहने वाली देवहा व खकरा नदियों के किनारे तटबंध बनाए जाएं। ताकि बाढ़ से बचा जा सके। देवहा नदी में नानक सागर और दियूनी बैराज का पानी आने से निकट भविष्य में होने वाली असुविधा की आशंका जताते हुए बाढ़ खंड से मजबूत कार्ययोजना बनवाने का आग्रह किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...