लखनऊ, मई 20 -- कमिश्नर ने बैराज में डी-सिल्टिंग कार्यों की प्रगति जानी 15 जून से पूर्व बाढ़ नियंत्रण कार्य पूरा करने के निर्देश लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बाढ़ नियंत्रण की तैयारियां मंडल में तेज हो गई हैं। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने शारदा बैराज क्षेत्र में जारी डी-सिल्टिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। वर्चुअल माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में मंडल के सभी जिलों के डीएम, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़खंड शारदा नगर खीरी के इंजीनियर शामिल हुए। बैठक में कमिश्नर ने 15 जून से पूर्व बाढ़ नियंत्रण परियोजना कार्य एवं बाढ़ बचाव के कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्रेजिंग, सफाई और बाढ़ सुरक्षा से जुड़े निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें। नाइट शिफ्ट भी लगाई जाए ताकि कार्य समय पर पूरे हों। उन्होंने संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्ष...