बलिया, जुलाई 9 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव में सरयू नदी के दाएं तट पर हो रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का मंगलवार की शाम जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लोकार्पण और स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी थे। जल शक्ति मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और तैयारियों की जानकारी ली। निर्देशित किया कि बाढ़ से पहले सभी सुरक्षात्मक कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कर लें। ताकि आपदा की स्थिति में आम लोगों को दिक्कत न हो। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। समय रहते सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। सरयू नदी के किनारे हो रहे कार्य प्राथमिकता पर हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त ...