लखीमपुरखीरी, जून 23 -- जिले में संभावित बाढ़ संकट से पहले ही प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। आपदा से पहले बचाव को प्राथमिकता देते हुए खीरी प्रशासन ने पांच संवेदनशील तहसीलों में 26 जून को बाढ़ मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार शाम कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समन्वय बैठक की और तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल को औपचारिकता मानने की भूल न की जाए। यह एक यथार्थपरक, सामूहिक और तत्काल प्रतिक्रिया क्षमता का टेस्ट होगा। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री, नावों, बचाव उपकरणों, मेडिकल टीमों, हेल्पलाइन नंबरों, ...