प्रयागराज, जुलाई 21 -- प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरावानी ने सलोरी और बघाड़ा को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बांध बनाने की मांग की। महापौर ने सोमवार को नगर आयुक्त सीलम साई तेजा के साथ मुख्यमंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात के दौरान ये मांग की। नगर आयुक्त के साथ महापौर स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत स्वच्छ गंगा टाउन में प्रथम पुरस्कार एवं 'स्वच्छ महाकुंभ 2025' की विशेष श्रेणी में सम्मान प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। महापौर ने मुलाकात के दौरान सलोरी और बघाड़ा में बाढ़ की समस्या का जिक्र करते हुए गंगा किनारे ऐसा बांध बनाने की मांग की, जो रिवर फ्रंट भी हो। लोग वहां परिवार के साथ वक्त गुजार सकें। महापौर ने बताया कि किस पर गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद लोगों को घर छोड़कर राहत शिविरों में ...