पटना, नवम्बर 21 -- राज्य के वैसे सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालय जो बाढ़ से प्रभावित थे, वहां अद्धवार्षिक परीक्षा होगी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा रविवार से ही शुरू होगी। रविवार को सह शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन होगा। 24 नवंबर को पहली पाली में तीसरी से आठवीं के लिए पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान और दूसरी पाली में छठी से आठवीं के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा 29 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1 से 3 बजे तक चलेगी। पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक होगा। वहीं तीसरी से आठवीं के बच्चों को मूल्यांकन का स्वरूप लिखित होगा। प्रश्न पत्र ई- शिक्षा कोष ...