रुडकी, अगस्त 25 -- कान्हापुर में सोलानी नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का सोमवार को विधायक प्रदीप बत्रा ने ट्रैक्टर पर सवार होकर निरीक्षण किया। किसानों से बातचीत की। उन्हें आश्वासन दिया कि वह सरकार से बातचीत कर उचित मुआवजा दिलाएंगे। विधायक प्रदीप बत्रा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण कान्हापुर के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। हालांकि अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। निरीक्षण के दौरान किसानों ने सोलानी नदी की बाढ़ से फसल नुकसान के बारे में बताया। किसानों ने फसलों के नुकसान का मुआवजा मांगा है। विधायक बत्रा ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि हम सरकार से प्रति हेक्टेयर 20 हजार रुपये का मुआवजा दिलाएंगे ताकि उन्हें इस क्षति से उबरने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के कुछ इलाकों में ...