पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं। बाढ़ से पहले शत प्रतिशत सड़कों की मरम्मत गुणवतापूर्ण तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। डीएम अंशुल कुमार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्य को त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को कहा गया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 24x7 चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई को बनाए रखने के लिए कहा गया। जिला पदाधिकारी के द्...