प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता मुख्यालय पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया की ओर से शुक्रवार को बाढ़ राहत अभियानों पर सम्मेलन आयोजित किया गया। बाढ़ राहत उपायों को बढ़ाने के लिए चर्चा और रणनीति बनाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा सिविल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। रक्षा मंत्रालय के क्षेत्रीय जनसंपर्क अधिकारी एवं प्रवक्ता विंग कमांडर देबार्थो धर ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना और यूपी के बाढ़ प्रवण क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन संचालन की दक्षता में सुधार करना था। अध्यक्षता कर रहे पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल राजेश भाट ने आपदा प्रबंधन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा 'बाढ़ के प्रभाव को कम करने और हमारे समुदाय...