प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे ने बाढ़ व आपदा से निपटने की तैयारियों को तेज कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कुल 53 स्पेशल वैगन तैनात किए गए हैं, जो आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत राहत पहुंचाने में मदद करेंगे। रेलवे की योजना के तहत प्रयागराज मंडल में प्रयागराज जंक्शन समेत शंकरगढ़, मीरजापुर, टूंडला, अलीगढ़ और साकेतगढ़ स्टेशनों पर 16 ओपन वैगन और 37 कवर वैगन तैनात किए गए हैं। इनमें पिचिंग स्टोन, बोल्डर, रेत व खदान सामग्री लोड कर तैयार रखी गई है। जरूरत पड़ने पर इन वैगनों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा जाएगा। प्रयागराज से लेकर बीना, खजुराहो, चोपन, पीडीडीयू, दिल्ली-हावड़ा रूट के कानपुर, इटावा, फतेहपुर व फर्रुखाबाद तक किसी भी आपात स्थिति में इन वैगन...