हरदोई, जुलाई 8 -- बिलग्राम। पहाड़ों पर भीषण बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी को देखते हुए बिलग्राम प्रशासन ने गंगा के किनारे बसे गांव में अलर्ट जारी किया है। बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी को लगभग पूरा कर लिया है। तहसील मुख्यालय पर बाढ़ कंट्रोल रूम खोल दिया गया है। एसडीएम पूनम भास्कर ने बताया कि राजघाट, छिबरामऊ की बाढ़ चौकिया को सक्रिय कर दिया गया है। सभी बाढ़ चौकियां भी बना दी गई हैं। प्रत्येक गांव में जो नाविक हैं, उन्हें सूचीबद्ध करते हुए उनके मोबाइल नंबर, ग्राम प्रधान के नंबर और लेखपाल को उनके संपर्क में लगातार रहने को उनके निर्देश दिए गए हैं। भौतिक सत्यापन भी गंगा किनारे के गांव का कर लिया गया है। हालांकि अभी गंगा का जलस्तर पूरी तरीके से सामान्य है। अभी इतना जलस्तर नहीं है की नदी के बाहर पानी आ सके। अभी नदी में ही पूरा पानी नही है। राजघ...