गंगापार, अगस्त 18 -- बारा तहसील अंतर्गत तरहार इलाके में आई यमुना नदी की बाढ़ से दर्जनों गांवों की फसल बर्बाद हो गई। किसानों को मुआवजा का इंतजार है किन्तु अभी तक शासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। आपदा कार्यालय बारा आर आई सुभाष तिवारी के अनुसार क्षेत्र के कैनुआ, कंजासा, बिरवल, जगदीशपुर, मझियारी आमद चायल, नौढ़िया तरहार, सेमरी तरहार, पुरे किन्नर सहित दर्जनों गांवों की फसल जलमग्न हो गई थी और बर्बाद हो गई है। इसकी जानकारी शासन को भेजा जा चुका है। किसानों के खेतों का सर्वेक्षण चल रहा है। हल्का लेखपाल गांव गांव जाकर किसानों के नुकसान का मौके पर निरीक्षण कर रहे हैं। विद्युत विभाग से संबंधित अथवा सरकारी भवन, संपत्ति आदि का नुकसान नहीं हुआ है। किसानों को नुकसान की भरपाई कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...