हाजीपुर, अगस्त 11 -- राघोपुर । संवाद सूत्र। गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने से राघोपुर प्रखंड क्षेत्र से बाढ़ का पानी धीरे-धीरे नीचे उतर रहा है। परंतु अभी भी परेशानी कम नहीं हुई है। बाढ़ का पानी प्रखंड के खेत खलिहान एवं सड़कों पर अभी भी भरा है। प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोगों का आवागमन का साधन अभी भी नाव ही है। एक तरफ लोग बाढ़ के पानी से परेशान हैं, तो दूसरी ओर प्रखंड के 18 पंचायत के लोग बिजली नहीं रहने के कारण परेशान हैं। बाढ़ के कारण 05 दिनों से प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर है। बिजली नहीं रहने से फोन भी उनका चार्ज नहीं हो पाता। दिन को किसी तरह कट जाता है, लेकिन रात काटना मुश्किल हो रहा है। बिजली नहीं रहने से खासकर छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग परेशान हैं। बिजली नहीं रहने पर लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। राघोपुर प्र...