सीतापुर, जून 26 -- बहादुरगंज/रामपुर मथुरा/ रेउसा, संवाददाता। तिरपाल डाल कर एक अस्थाई झोपड़ी बनाई गई जो अचानक बाढ़ के पानी से गिर जाती है। उसके नीचे एक आदमी दब जाता है। लोग चिल्लाते हैं शोर मचाते हैं। तब तक एंबुलेंस आती है और झोपड़ी के नीचे दबे हुए आदमी को चिकित्सा विभाग के कर्मचारी घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए ले जाते हैं। अग्निशमन एवं आपदा पोस्ट वाले कर्मचारी आते हैं और जेसीबी के द्वारा झोपड़ी के मलबे को साफ करते हैं। कुछ इसी तरह का नजारा गुरुवार को रामपुर मथुरा के मेला मैदान में देखने को मिला। मौका था बाढ़ से बचाव के लिए आयोजित मॉकड्रिल का। प्राथमिक विद्यालय रामपुर मथुरा के परिसर में चिकित्सा कैंप लगाया गया था, जिसमें झोपड़ी के अंदर दबे आदमी को एंबुलेंस इमरजेंसी वार्ड में लाकर के भर्ती करवाती है। आपदा राहत वाले एंबुलेंस से चार मरीज ...