पटना, मई 28 -- जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि मॉनसून से पूर्व बाढ़ से जुड़े सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय से पहले पूरा किया जाए। तटबंधों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थलों का निरंतर निरीक्षण हो। ऐसा कोई भी बिंदु शेष न रहे जहां विभागीय अधिकारी न पहुंचे हों। सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर नियमित निरीक्षण करते रहें ताकि समस्याओं का समाधान पहले ही सुनिश्चित हो सके। मंत्री बुधवार को ज्ञान भवन में 'बाढ़ संघर्षात्मक कार्य एवं पूर्ववर्ती अनुभवों से सीख विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन संबंधित अधिकारियों व इंजीनियरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा के समय सामुदायिक प्रयास की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। सामुदायिक प्रयास के लिए जन-विश्वास होना जरूरी है। साथ ही विभाग के अ...