कटिहार, नवम्बर 27 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। बाढ़ के बाद अमदाबाद प्रखंड की सड़कों की बदहाली खुलकर सामने आने लगी है। प्रखंड की आधा दर्जन से अधिक सड़कें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जिससे आमजन का आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। जगह-जगह बने बड़े गड्ढे और उखड़ी हुई गिट्टी के कारण रोजाना छोटे-छोटे हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। नगर पंचायत के भरत टोला से दुर्गापुर, खट्टी भवानीपुर, और चौकिया पहाड़पुर पंचायत की ओर जाने वाली सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। इसी प्रकार छोटा रघुनाथपुर से दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत गोलाघाट तक की सड़क भी काफी खराब स्थिति में है। इसके अलावा नगर पंचायत के नवरतनपुर वार्ड 7 से कब्रिस्तान होते हुए त्रिमुहानी गांव तथा त्रिमुहानी से महानंदा बांध तक की सड़कें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है...