प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज। गंगा और यमुना की मिलन स्थली प्रयागराज इस वक्त बाढ़ के संकट से जूझ रहा है। हालात गंभीर हैं लेकिन इसके बावजूद आस्था डगमगाई नहीं है। बाढ़ की भयावहता को शांत करने और जनमानस की रक्षा के लिए कैलाश धाम झूंसी में अखंड शिव पाठ का आयोजन चल रहा है। संत, श्रद्धालु और स्थानीय निवासी मिलकर भगवान शिव से यह प्रार्थना कर रहे हैं कि गंगा अपने विकराल रूप से पुनः शांत रूप में लौट जाएं। अखंड पाठ में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भाग ले रहे हैं। हर कोई दीप जलाकर, हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर एक ही अरदास कर रहा है-हे भोलेनाथ, यह आपदा अब और न बढ़े, जन-धन की हानि रुके, जीवन की गाड़ी फिर पटरी पर लौटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...