चंदौली, अगस्त 25 -- चंदौली, संवाददाता। अत्यधिक बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण चकिया, शहाबगंज और सदर विकास खंड के कई गांव बाढ़ से घिर गए हैं। इससे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जलमग्न होने के साथ ही आवागमन मार्ग प्रभावित हो गए हैं। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को अवगत कराया है। इसे देखते हुए उक्त क्षेत्रों के सभी विद्यालय दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सचिन ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारियों ने अवगत कराया कि चकिया क्षेत्र के सभी विद्यालयों के अलावा सदर ब्लाक में नवाबपुर प्राथमिक विद्यालय, गोरारी उच्च प्राथमिक विद्यालय, दूदे प्राथमिक एवं कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रभावित हैं। वहीं शहाबगंज में प्राथमिक विद्यालय डुमरी प्रभाावित है। डीएम चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश...