चंदौली, अगस्त 6 -- पीडीडीयूनगर, हिटी। जिले में आई बाढ़ से लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गांवों में पानी घुसने के साथ ही घरों में भी घुसने लगा है। ग्रामीण राहत शिविरो में शरण ले रहे हैं। जिले के सकलडीहा और पीडीडीयू नगर के अब तक 90 गांव बाढ़ के गिरफ्त में आ चुके हैं जबकि एक दर्जन से अधिक गांवों में पानी घुस चुका है। इससे एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है। वहीं दोनों तहसीलों में लगभग तीन हजार हेक्टेयर फसल, सब्जी और पशुओं का चारा डूब गया है। इससे आमजन के साथ पशुओं के लिए चारे का संकट भी गहराया है। कई गांवो का संपर्क मार्ग कट गया है। हालांकि मंगलवार को दोपहर बाद पानी का बढ़ाव रुकने से लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन बाढ़ का संकट बराकरार है। वहीं प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने जिला प्रशासन के साथ बहादुरपुर गांव में बने शिवि...