शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों बाढ़ की विभीषिका से सैकड़ों गांव दंश झेल रहे हैं। एक तो बाढ़ दूसरा बाढ़ से फैली बीमारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है। गंदगी के कारण संक्रमण और बीमारियां फैल रही हैं। समय से और सही इलाज मिलने के कारण मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। यूपी के शाहजहांपुर जिले में भी तीन मासूमों ने बुखार के कारण दम तोड़ दिया। तीनों मासूमों की मौत 24 घंटे के अंतराल में हुई है। मासूमों की मौत परिवार में कोहराम मचा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कानों तक अभी भी जूं नहीं रेंगी है। मिर्जापुर क्षेत्र के गांवों में बाढ़ के कारण गंदगी फैली है। इससे बीमारियों ने भी पांव पसार दिए हैं। इसके बाद भी इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची है। इसका खामियाजा ये हुआ कि तीन मासूमों की बुखार के कारण मौत ह...