भागलपुर, अगस्त 10 -- शाहकुंड। स्थानीय जिप सदस्य सह वीआईपी के राष्ट्रीय सचिव टुनटुन साह ने शनिवार को प्रखंड के मकनपुर, पैरडोमनिया सहित कई जगहों पर बाढ़ से घिरे लोगों के बीच टैंकर से पानी पहुंचवाया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि राहत शिविरों में जो भी व्यवस्था हो लेकिन जो गांव बाढ़ से घिरे हैं, उनके बोरिंग, हैंडपंप से जलापूर्ति बंद हो गई है उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी लोग शिविर में नहीं जा रहे हैं। जो अपने से खाना बना रहे हैं उन्हें खाना बनाने और पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। लोगों की शिकायत पर उन्होंने अपने टैंकर से पानी भिजवाया है। स्थानीय प्रशासन इन इलाकों की खबर ले। अगर इन्हें खाने की समस्या होगी तो वह भी उपलब्ध कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...