मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड से गुजरने वाली बागमती व सियारी नदी के पानी से 16 पंचायतें पूरी तरह से प्रभावित हैं। छह दिनों से सैकड़ों परिवार अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। जमालपुर कोदई, कमरथू, कांटा पीरौंछा (दक्षिणी व उत्तरी), लोमा, जारंग (पूर्वी व पश्चिमी) समेत कई पंचायतों के लोगों ने बताया कि कई परिवार अपने ही घरों में कैद हैं, वहीं कुछ लोगों ने बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। लोमा पंचायत के वार्ड एक के सैकड़ों लोग छह दिनों से ऊंचे स्थानों पर रह रहे हैं। उन्हें स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा कैंप लगाकर भोजन कराया जा रहा है। वहीं, जमालपुर कोदई पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया हाल-चाल लेने भी नहीं आए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के करीब 90 प्रतिशत घरों में पानी घुस चुका है। ग्रामीण के...