मिर्जापुर, अगस्त 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम पवन कुमार गंगवार ने कलक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़क, बंधी, पेयजल, तटबंध, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मत के लिए तत्काल स्टीमेट उपलब्ध कराया जाए। ऐसी शासकीय सम्पत्ति जो बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई हो उसका सर्वे कराते हुए प्रस्ताव/शासनादेश के अनुसार स्टीमेट बनाकर एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करे। जिससे शासन से धनराशि प्राप्त की जा सकें। उन्होंने बताया कि पंचायत के स्वामित्व वाली पंचायत सामुदायिक सम्पत्ति, पंचायत घर, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, महिला मण्डल/युवा केन्द्र व प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों की मरम्मत कराएगा। इसी तरह बिजली आपूर्ति क...