लखीसराय, फरवरी 14 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र और प्रखंड के मेदनीचौकी के रसूलपुर तक के बाढ़ सुरक्षा तटबंध की स्थिति जर्जर होती जा रही है। इसके किनारे के बोल्डरों को हटाया जा रहा है। यह क्रम कई वर्षों से चालू है। इसके अलावा तटबंध की मिट्टी की कटाई ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है। बाढ़ सुरक्षा तटबंध पर कहीं ईंट खरंजाकरण कराया गया था तो कहीं छोड़ दिया। पुराना होने के कारण जहां तहां कच्ची सड़क टूट गई है और गड्ढ़े बन गए हैं। उबड़ खाबड़ होने से गाड़ियों को चलाने में परेशानी होती है। ग्रामीणों और अन्य लोगों ने बताया कि इस तटबंध की विभागीय उपेक्षा की जा रही है। पहले सूर्यगढ़ा में ही गंगा पंप नहर परिसर में कार्यालय था। गत दस वर्षो से अब यह कार्यालय भागलपुर चला गया है। लोगों को बाढ़ आने पर शिकायत करने में काफी दिक्कत होती है। भागलपुर ...