भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, प्रधान संवादददाता। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को समाहरणालय के समीक्षा भवन में आपदा, विधि व्यवस्था और श्रावणी मेला 2025 के पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इसमें जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने तमाम तैयारियों के बारे में बिंदुवार अवगत कराया। बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा कि बाढ़-सुखाड़ के लिए अभी से तमाम तैयारी करें और श्रावणी मेला-2025 की तैयारी में कोई कसर नहीं होनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछली बार जो व्यवस्था की गई थी उससे भी बेहतर काम करना है। श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़-सुखाड़ (आपदा) से संबंधित तैयारी, श्रावणी मेला 2025 की तैयारी के अलावा विधि व्यवस्था, ईएसआईसी अस्पताल की जमीन,...