पटना, सितम्बर 11 -- केन्द्र सरकार बिहार को बाढ़ से निपटने और बेहतर सिंचाई सुविधा के लिए 11500 करोड़ की आर्थिक मदद देगा। गुरुवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने इसको लेकर बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी व विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल्ल के साथ-साथ आला अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने कोसी-मेची नदी जोड़ योजना स्थल के साथ पश्चिमी कोसी नहर और बागमती नदी के तटबंध का हवाई सर्वेक्षण किया। उनके साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी के अलावा विजय कुमार चौधरी भी थे। श्री पाटिल बिहार की केन्द्रीय मदद से जुड़ी योजनाओं का हवाई सर्वेक्षण के लिए गुरुवार को पटना पहुंचे। वीरपुर रवाना होने के पहले उन्होंने पटना हवाई अड्डे पर बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों से संबंधित योजनाओं...