महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के ग्राम गिरहिया में शासन से आए विशेष सचिव राम सहाय यादव को ग्राम प्रधान पूनम चौधरी ने बाढ़ समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। बताया कि छोटी गंडक नदी अमड़ी पुल से शुरू होकर गांव गिरहिया, लेदी, ढेशो पुल होते हुए दस किलोमीटर आगे बसूली से होकर ढोढिला घाट घुघली तक गई है। इस नदी में घास फूस झाड़ झंखाड अधिक मात्रा में होने से भर गई है। इसके कारण बरसात में पानी का बहाव अवरुद्ध हो जाता है। बरसात में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल का पानी ग्राम सभा धमऊर मटरा होते हुए इसमें चला जाता है। बरसात में नदी भर जाने के कारण इसका पानी आसपास क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर देता है। इससे सीमावर्ती गांव झुलनीपुर से लेकर बैठवलिया, बहुआर, मिश्रौलिया, गिरहिया, रामचंद्रही, लेदी के किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। उ...