गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर। जिले में बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने गुरुवार को बड़हलगंज ब्लॉक के बलुआ गांव पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित तैयारियां को मुकम्मल रखने के निर्देश दिए। सीएमओ ने कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने से पहले लोगों के बीच आवश्यक दवाओं, ओआरएस व जिंक के पैकेट, क्लोरिन की गोलियां आदि वितरित कर दी जाएं। गर्भवती और बच्चों का नियमित टीकाकरण समय रहते हो जाए। गर्भवती को पर्याप्त मात्रा में आयरन और कैल्शियम की गोलियां उपलब्ध करवा दी जाएं। जिन गर्भवती का प्रसव बाढ़ के संभावित समय में होना है, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दें। बुखार और खांसी आदि की दवाएं समय रहते हर बाढ़ संभावित गांवों में पहुंच जाएं। इस मौके...