गाजीपुर, अगस्त 3 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सदर, सेवराई, मुहम्मदाबाद, सैदपुर एवं जमानियॉ क्षेत्र के उपजिलाधिकारियों ने प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी ने बाढ़ से प्रभावित सेमरा का निरीक्षण किया। जिसमें बनाये गये बाढ़ चौकी प्राथमिक विद्यालय सेमरा प्रथम में 10 परिवारों को सुरक्षित पुर्नवासित किया गया। व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रो का पैदल और नांव द्वारा निरीक्षण करते हुए गॉव के आने जाने वाले रास्तो, ग्रामीण एवं पशुओ की सुरक्षा पुख्ता इंतेजाम, चारा, पानी, दवाईयो, आदि की जानकारी ली। उन्होने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में 160 बाढ़ चौकी सक्रीय है। जिसमें 44 बाढ़ शरणालय बनाये गये है, जिसमें सैदपुर तहसील में 30 नाव,...