लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में बाढ़ से स्थिति भयावह है। भाजपा सरकार ने इस मुसीबत के समय में जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। बाढ़ राहत के नाम पर कागजों में खानापूर्ति हो रही है। सरकार को जनता की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है। अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि दर्जनों जिलों के सैकड़ों गांव और कई नगरीय क्षेत्र बाढ़ से घिरे है। जनता को सरकार की थोथी घोषणाओं से कोई राहत नहीं मिल रही है। लोगों को जान बचाने के लाले पड़े हैं। सरकार संकट में फंसी जनता को बचाने के बजाय लफ्फाजी करने में ही उपलब्धि मान रही है। उन्होंने कहा कि मथुरा से लेकर आगरा, अलीगढ़, शाहजहांपुर, पीलीभीत, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, वाराणसी से लेक...