सहरसा, नवम्बर 28 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी पूर्वी तटबंध के भीतर पिछले माह आई बाढ़ से हुई भारी तबाही के बाद सरकार ने सातों पंचायतों में बसे हजारों परिवारों को बाढ़ सहायता राशि तो उपलब्ध कराई, लेकिन बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हुई फसलों का अब तक न तो आकलन किया गया है और न ही किसानों को कोई फसल क्षति अनुदान दिया गया है। इस मामले को उठाते हुए महिषी के नव - निर्वाचित विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि तटबंध के भीतर बाढ़ से प्रभावित किसानों तथा तटबंध के बाहर सीपेज से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कर तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य जिलों में फसल क्षति अनुदान दिया गया, जबकि कोसी से सबसे अधिक प्रभावित नवहट्टा के किसानों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। बाढ़ और सीपेज से धान की खेती पूरी तर...