गंगापार, अगस्त 8 -- बाढ़ व बारिश के पानी की वजह से सड़कों पर गंदगी का अंबार लग गया है। कछार के फतूहपुर, चफरी, टेकारी, मलिकपुर, गंगागंज, लखरैंया, बेल्हा, नरहा, मटरु का पूरा, अलीमपुर, दादनपुर, दानिशपुर, महाराजपुर आदि गांवों की सड़कों पर से गंगा धीरे-धीरे वापस लौट रही हैं। लेकिन गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसी तरह बरीबोझ, बेरावां, आनापुर मंसूराबाद, कंजिया, धरणीधर का पूरा आदि मार्गों पर जलजमाव बना हुआ है और ग्रामीणों के साथ ही राहगीर आने जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार विभाग के अफसरों कर्मचारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराया लेकिन किसी ने आजतक सुधि नहीं ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...